पाकिस्तान को मार्च में कोरोना वैक्सीन की 56 लाख खुराक मिलेगी

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्लामाबाद, 21 फरवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान में मार्च 2021 के अंत तक लगभग 56 लाख कोविड वैक्सीन की खुराक आने की उम्मीद है। नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) ने रविवार को यह जानकारी दी।

जियो टीवी के मुताबिक, इनमें से मार्च के पहले सप्ताह तक 28 लाख और मार्च के दूसरे सप्ताह तक 28 लाख खुराक आने की उम्मीद है।


देश अब तक राष्ट्रीय टीकाकरण रणनीति के तहत 72,882 फ्रंट लाइन हेल्थकेयर वर्कर्स का टीकाकरण करने में कामयाब रहा है।

जून 2021 के अंत तक 1.71 करोड़ खुराक पाकिस्तान पहुंच जाएगी जो राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान को सफलतापूर्वक चलाने में मदद करेगी।

हालांकि, 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों का पंजीकरण भी शुरू कर दिया गया है।


इसके अलावा, जनरल हेल्थकेयर वर्कर्स का भी रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है।

–आईएएनएस

वीएवी-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)