पाकिस्तान : क्वेटा मस्जिद विस्फोट में मृतकों की संख्या 4 हुई

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्लामाबाद, 25 मई (आईएएनएस)| पाकिस्तान के क्वेटा शहर की एक मस्जिद के अंदर हुए विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर चार हो गई। एक घायल व्यक्ति की मौत होने की वजह से मृतकों की संख्या बढ़ गई।

जियो न्यूज की शनिवार की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने कहा कि विस्फोटक यंत्र पस्तूनाबाद की रहमानिया मस्जिद के अंदर लगाया गया था और जब लोग यहां जुमे की नमाज अदा करने इकट्ठे हुए, इसमें विस्फोट हो गया। मरने वालों में मौलाना हाफिज अताउर रहमान भी शामिल थे। इस घटना में 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए।


आतंकवाद-रोधी विभाग ने शनिवार को इस बाबत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अब तक किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

पस्तूनाबाद पुलिस स्टेशन के एसएचओ तौसिफ फरमान के अनुसार, विस्फोटक यंत्र मौलाना की कुर्सी के नीचे लगाया गया था और इसमें नमाज शुरू होने से पहले विस्फोट हो गया।

प्रधानमंत्री इमरान खान और राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने हमले की निंदा की है।


एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमले में दो से तीन किलो विस्फोटक सामग्री का उपयोग किया गया।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)