पाकिस्तान में आतंकी साजिश नाकाम, 3 आतंकवादी गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्लामाबाद, 15 दिसंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पुलिस ने इस्लामाबाद स्टॉक एक्सचेंज और राजधानी के अन्य महत्वपूर्ण सरकारी प्रतिष्ठानों पर हमले की साजिश को नाकाम कर दिया है। साथ ही साजिश रचने वाले 3 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पुलिस के आतंकवाद-रोधी विभाग (सीटीडी) ने इंटेलीजेंस से मिली खुफिया सूचना के आधार पर सोमवार को एक गुप्त अभियान चलाया था। सीटीडी को रावलपिंडी में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले में शामिल आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली थी।


पुलिस ने गिरफ्तार आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है। इन्होंने रविवार को रावलपिंडी में एक बाजार के पास हुए आईईडी विस्फोट में अपनी संलिप्तता की बात भी कबूल की है। इस विस्फोट में 25 लोग घायल हो गए थे। इन आतंकवादियों की पहचान अभी तक सामने नहीं आई है।

उन्होंने पुलिस को यह भी बताया है कि वे देश की अर्थव्यवस्था को झटका देने के लिए इस्लामाबाद स्टॉक एक्सचेंज पर हमला करने की योजना बना रहे थे।

सीटीडी अधिकारियों ने कहा है कि अभी जांच चल रही है। बता दें कि 29 जून को आतंकवादियों ने कराची में पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (पीएसई) की बिल्डिंग पर हमला करने का प्रयास किया था, जिसमें कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने 4 आतंकियों को मार गिराया था। साथ ही 6 अन्य लोग भी मारे गए थे।


आतंकवादी समूह बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

–आईएएनएस

एसडीजे-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)