पाकिस्तान में मनाया गया कश्मीर एकजुटता दिवस (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्लामाबाद, 5 फरवरी (आईएएनएस)| पाकिस्तान में बुधवार को ‘कश्मीर एकजुटता दिवस’ मनाया गया। इस मौके पर देश भर में हुए आयोजनों में भारत को निशाने पर लेते हुए कश्मीरियों के प्रति समर्थन जताने की बात कही गई। पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि आयोजनों में कश्मीरियों पर ‘अत्याचार’ का विरोध करते हुए उनके प्रति एकजुटता दिखाई गई और उनके ‘आत्मनिर्णय के अधिकार’ का समर्थन किया गया।’

पाकिस्तान में हर साल पांच फरवरी को ‘कश्मीर एकजुटता दिवस’ मनाया जाता है। इस दिन देश में सार्वजनिक अवकाश रहता है। भारत द्वारा अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर को दिए गए विशेष दर्जे को वापस लेने के कारण इस बार इस दिवस पर सरकार की तरफ से विशेष जोर दिया गया।


पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की संसद के विशेष सत्र को संबोधित करते हुए कहा, “भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच अगस्त 2019 को जो गलती की थी (जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को रद्द करना), उससे मुझे पूरा यकीन है कि अब कश्मीर आजाद हो जाएगा। इससे पहले कश्मीर में जो जुल्म हो रहा था, उस पर दुनिया का ध्यान नहीं जा रहा था। लेकिन पांच अगस्त 2019 के भारतीय फैसले के बाद पूरी दुनिया का ध्यान कश्मीर मुद्दे की तरफ गया है।”

विशेष सत्र को संबोधन में पीओके के ‘प्रधानमंत्री’ राजा फारूक हैदर ने कहा कि कश्मीर मामले में अमेरिका का हस्तक्षेप घातक होगा क्योंकि इससे केवल भारत को ही लाभ होगा।

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने अपने संदेश में कहा कि ‘कश्मीरियों की जंग, उम्मीद की जंग है। पाकिस्तान कश्मीरियों के साथ है।’ विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने इस मौके पर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से अपील की कि वह कश्मीर मसले को हल करने में अपनी भूमिका निभाए।


‘कश्मीर एकजुटता दिवस’ के मौके पर देश में सुबह दस बजे सायरन बजा और एक मिनट का मौन रखा गया। देश के अलग-अलग शहरों में राजनीतिक-सामाजिक-धार्मिक संगठनों के सदस्यों, विद्यार्थियों व नागरिकों ने मानव श्रृंखलाएं बनाईं। जगह-जगह रैलियां निकाली गईं और ‘कश्मीर के संघर्ष’ को समर्थन दिया गया।

सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने इस मौके पर अपने संदेशों में कहा कि कश्मीर के बिना पाकिस्तान अधूरा है। उन्होंने कहा कि कश्मीर का मुद्दा विभाजन का अधूरा एजेंडा है जिसे पूरा कराना होगा।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)