पाकिस्तान में विलुप्त पोलियो वायरस के 7 मामले आए

  • Follow Newsd Hindi On  

 इस्लामाबाद, 8 नवंबर (आईएएनएस)| पाकिस्तान के उत्तरी क्षेत्र में बीते कुछ महीनों में विलुप्त हो चुके अपंग रोग पोलियो वायरस टाइप-2 के सात मामले सामने आए हैं।

  मुल्क में इस बीमारी की रोकथाम के लिए किए जाने वाले वैक्सीन को साल 2014 में बंद कर दिया गया था।


स्वास्थ्य मामले में प्रधानमंत्री के विशेष सहायक जफर मिर्जा ने डॉन न्यूज को गुरुवार को बताया, “यह कोई वाइल्ड पोलियो वायरस प्रकोप नहीं है। यह सबीन-लाइक टाइप-2 डिराइव्ड (एसएलटी2डी) पोलियो है। इसी तरह के मामले हाल फिलहाल में फिलीपींस, चीन, इंडोनेशिया, नाइजीरिया, डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कॉन्गो और अफ्रीका के कई देशों में देखे गए हैं, जिन्होंने इस पोलियो वायरस को पूरी तरह से खत्म कर दिया है।”

वाइल्ड पोलियो वायरस के तीन प्रकार हैं, जिनमें टाइप-1, टाइप-2 और टाइप-3 है, इनके मध्य कैप्सिड प्रोटीन की भिन्नता अधिक नहीं है।

पाकिस्तान में टाइप-1 और टाइप-3 पोलियो वायरस के लिए ओरल पोलियो वैक्सीन (ओपीवी) दिया जाता है। वहीं साल 2014 में टाइप-2 वायरस रोकथाम के लिए दिए जाने वाले वैक्सीन को बंद कर दिया गया था। साल 2016 में टाइप-2 पोलियो वायरस पर्यावरण के नमूनों में भी नहीं पाया गया था।


अगर नाले के पानी में यह वायरस पाया जाता तो पर्यावरणीय नमूने को पॉजीटिव घोषित किया जाता है।

मिर्जा ने आगे कहा, “हालांकि कई क्षेत्रों से इस तरह के मामले अचानक सामने आए हैं, जिसका अर्थ है कि कुछ शीशियां कहीं किसी लैबोरेटरी में या फिर कहीं रह गई होंगी और मनुष्यों की लापरवाही के कारण फिर से फैलने लगी है। हमने सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी), अटलांटा के लैब में नमूने भेजे थे और टाइप-2 पोलियो वायरस के कारण ही बच्चे लकवाग्रस्त हुए, इसकी पुष्टि होने के बाद ही हमने पोलियो अभियान शुरू किया है।”

इस साल पाकिस्तान में पोलियो के अब तक कुल 72 मामले सामने आ चुके हैं।

डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पोलियो रोकथाम पर वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के टेक्निकल एडवाइजरी ग्रूप का कहना है कि पाकिस्तान में पोलियो को जड़ से खत्म करने में सबसे बड़ा अवरोधक खैबर पख्तूनख्वा है।

फिलहाल विश्व में मात्र दो देश पाकिस्तान और अफगानिस्तान ही ऐसे देश हैं, जहां पोलियो के मामले अभी भी सामने आते हैं।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)