पाकिस्तान ने एकतरफा निर्णय कर डाक सेवा बंद की, भारत ने जताई आपत्ति

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)| केंद्रीय संचार व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को पाकिस्तान के उस कदम पर कड़ा एतराज जताया, जिसके अंतर्गत उसने बिना पूर्व जानकारी के एकतरफा निर्णय कर पत्रों व मेलों को भारत भेजे जाने पर रोक लगा दी है। प्रसाद ने यहां एक स्टार्ट-अप समारोह में कहा, “सभी देश वर्ल्ड पोस्टल यूनियन के तहत काम करते हैं, लेकिन पाकिस्तान तो पाकिस्तान है। पाकिस्तान ने बीते दो माह से भारत के लिए डाक सेवा बंद कर रखी है।”

उन्होंने कहा, “पाकिस्तान ने हमारे देश को बिना कोई जानकारी या नोटिस दिए भारतीय डाकों को भेजना बंद कर दिया है।”


उन्होंने कहा, “यह वल्र्ड पोस्टल यूनियन के नियमों के खिलाफ है। इसलिए हमारे डाक विभाग को कार्रवाई के बारे में सोचना पड़ा है।

डेड़ महीने से भी अधिक समय से भारत ने पाकिस्तान से कोई डाक सामग्री प्राप्त नहीं की है, जिसके बाद भारतीय डाक विभाग ने भी पाकिस्तान के लिए पत्रों व मेलों को रोक दिया है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)