पाकिस्तान ने कश्मीर आतंकवादी हमले में हाथ होने से इनकार किया

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्लामाबाद, 15 फरवरी (आईएएनएस)| पाकिस्तान ने जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर हुए हमले में अपना हाथ होने से इनकार किया है। हमले में 45 जवान शहीद हुए हैं। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह हमला ‘गंभीर चिंता का विषय’ है।

बयान में कहा गया है, “हम ऐसे आक्षेप को खारिज करते हैं जिसमें भारत सरकार और मीडिया हलकों ने बिना किसी जांच के इस आतंकवादी हमले का संबंध पाकिस्तान से जोड़ दिया।”


पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने पुलवामा जिले में हुए आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी ली है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)