पाकिस्तान ने ‘संपत्ति घोषणा योजना’ की अंतिम तिथि बढ़ाई

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्लामाबाद, 1 जुलाई (आईएएनएस)| पाकिस्तान सरकार ने अपनी ‘संपत्ति घोषणा योजना’ की अंतिम तिथि को बढ़ाकर तीन जुलाई करने का फैसला लिया है। प्रधानमंत्री के वित्तीय सलाहकार ने यह घोषणा की है। रविवार को बजट के बाद संवाददाता सम्मेलन में अब्दुल हफीज शेख ने कहा, “‘संपत्ति घोषणा योजना’ में लोग काफी रुचि ले रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि इसकी अंतिम तिथि तीन जुलाई को बैंक खुलने तक कर दी गई है।


शेख ने कहा, “हम इसके लिए आवेदन कर रहे या आवेदन में कुछ परेशानी का सामना कर रहे लोगों को अंतिम मौका दे रहे हैं। इसके बाद बेनामी आयोग कार्रवाई करेगा। बेनामी संपत्तियों का पता लगाने के लिए बेनामी आयोग स्थापित कर रहे हैं।”

राजस्व राज्यमंत्री हम्माद अजहर ने कहा कि अभी तक हजारों लोगों ने इस योजना में भाग लिया है।

उन्होंने कहा, “हम कुछ दिनों बाद इस योजना की जानकारी देंगे।”


पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने 10 जून को देश के नागरिकों को संबोधित करते हुए उनसे उनकी बेनामी संपत्तियों, बेनामी बैंक खातों और विदेश में रखे धन की घोषणा 30 जून तक करने के लिए कहा था।

यह योजना राष्ट्रपति के अध्यादेश के माध्यम से लागू हुई।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)