पाकिस्तान पर ढुलमुल नीति को लेकर अहमद पटेल का मोदी पर हमला

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 24 मार्च (आईएएनएस)| कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने पाकिस्तान पर उनकी ढुलमुल नीति और विपक्षी नेताओं की देशभक्ति पर सवाल उठाने को लेकर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला।

 उन्होंने कहा कि वैचारिक विरोधियों को आतंकवाद से सहानुभूति रखने वाला बताना भी देशद्रोह है।


पटेल ने कई सारे ट्वीट में कहा, “यदि मोदीजी पाकिस्तान से बात करें तो यह राष्ट्रहित में है, लेकिन यदि दूसरे लोग शांति वार्ता करें, तो उन्हें आतंकवाद समर्थक और पाकिस्तान समर्थक कहा जाता है। साहब आप इस तरह का पाखंड कहां से लाए हैं? देशभक्ति के नाम पर इस तरह का मजाक बनाने के लिए देश आपको कभी माफ नहीं करेगा।”

पटेल की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब मोदी ने 22 मार्च को पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस पर उसे शुभकामनाएं भेजी थी। जबकि इसके चंद सप्ताह पहले, 14 फरवरी के पुलवामा आतंकी हमले को लेकर, दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव बढ़ गया था।

संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी के मीडिया सलाहकार पटेल ने कहा कि देशभक्ति का मतलब दोनों देशों और दोनों देशों के नागरिकों से प्यार करना है।


उन्होंने कहा, “प्रत्येक विचारधारा का सम्मान करना देशभक्ति का मूल तत्व है। यदि कोई अपने वैचारिक विरोधियों को आतंकवाद का समर्थक कहता है, तो यह भी एक देशद्रोह है।”

राज्यसभा सांसद ने यह भी कहा कि कांग्रेस अपने विरोधियों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी कभी नहीं करती, क्योंकि देश हर किसी का है और देशभक्ति का यही वास्तविक अर्थ है।

मोदी और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता कांग्रेस पर आरोप लगाते रहे हैं कि पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना (आईएएफ) की एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाकर उसने सशस्त्र बलों का अपमान किया है।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मुख्य सलाहकार सैम पित्रोदा द्वारा 14 फरवरी के पुलवामा आतंकी हमले के संबंध में की गई हाल की टिप्पणी ने भी एक विवाद को जन्म दिया है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)