पाकिस्तान : राष्ट्रपति ने पर्वतीय स्थल की ट्रैकिंग के दौरान कूड़ा उठाया

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्लामाबाद, 23 सितम्बर (आईएएनएस)| पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को चांगला गली में ट्रैकिंग के दौरा कूड़ा चुनते देखा गया। चांगला गली, देश के गलयात क्षेत्र में पर्वतीय पर्यटन शहरों में से एक है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, अल्वी के बेटे द्वारा रविवार को ट्विटर पर साझा की गई तस्वीरों में राष्ट्रपति कूड़े के थैले में कूड़ा एकत्र करते हुए और फिर इसे सड़क के किनारे डस्टबिन में डालते दिख रहे हैं।

राष्ट्रपति अल्वी ने पर्यटकों को उत्तर पर्वतीय क्षेत्र की यात्रा के दौरान जिम्मेदारी से व्यवहार करने की सलाह दी।


उन्होंने कहा, “अपनी यात्रा के दौरान हम आम तौर पर कूड़े के थैले साथ में ले जाते हैं, लेकिन अनजाने में उसे भूल जाते हैं। हमारे नागरिकों को शिक्षित करने की जरूरत है जिससे वे इस सुंदर देश का आनंद ले सकें और जिम्मेदार पर्यटक बन सकें।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)