पाकिस्तान : रूस, स्पेन के पर्वतारोही के2, नंगा पर्वत पर करेंगे चढ़ाई

  • Follow Newsd Hindi On  

 इस्लामाबाद, 26 नवंबर (आईएएनएस)| रूस और स्पेन के पर्वतारोहियों का एक समूह दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची चोटी के2 और नंगा पर्वत पर चढ़ाई के लिए पाकिस्तान पहुंचने वाले हैं।

 अधिकारियों ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी। डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, अल्पाइन क्लब ऑफ पाकिस्तान (एसीपी) के मुताबिक, 2016 तक आठ हजार मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाली इन दोनों चोटियों नंगा पर्वत और के2 पर सर्दियों के मौसम में कभी चढ़ाई नहीं हुई थी।


दो साल पहले स्पेन और इटली के पर्वतारोहियों के साथ पाकिस्तान के अली सदपारा सर्दियों में पाकिस्तान के ‘किलर माउंटेन’ नंगा पर्वत पर चढ़ाई करने वाले पहले पर्वतारोही बने थे। के2 के बाद यह दूसरी सबसे ऊंची चोटी है।

एसीपी के सचिव कर्रार हैदरी ने डॉन को बताया कि सर्दियों में बहुत सी चीजें मौसम और किस्मत द्वारा निर्धारित होती हैं। कई बार टीमों के पास इच्छाशक्ति और फिटनेस होती है लेकिन भारी बर्फबारी और हिमस्खलन के कारण शीर्ष पर जाने वाली सभी सड़कें बंद होती हैं।

एसीपी ने रूसी पर्वतारोही आर्टेम ब्रॉन के हवाले से कहा कि यह सब मौसम और किस्मत पर निर्भर करता है। ब्रॉन 11 सदस्य रूसी अभियान के सदस्य हैं, जो इस साल के2 पर चढ़ने के प्रयास की योजना बना रहे हैं।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)