पाकिस्तानी नौका 6 अरब मूल्य के हेरोइन सहित जब्त

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 21 मई (आईएएनएस)| भारतीय तटरक्षक ने मंगलवार तड़के एक बड़े अभियान के तहत 200 किलोग्राम हेरोइन के साथ एक पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नौका को जब्त कर लिया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में हेरोइन की कीमत 600 करोड़ रुपये आंकी गई है।

तट रक्षक के एक प्रवक्ता ने कहा, “सोमवार शाम को एक खुफिया जानकारी के आधार पर तट रक्षकों ने पाकिस्तानी नौका ‘अल मदीना’ को अपने कब्जे में ले लिया और इसके सदस्य को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।


वहीं पाकिस्तानी नौका से हेरोइन लेने की फिराक में वहां मौजूद भारतीय नौका में सवार 13 सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)