पांच तृणमूल सांसद भाजपा में शामिल होने को तैयार : भाजपा नेता

  • Follow Newsd Hindi On  

कोलकाता, 21 नवंबर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के बैरकपुर के सांसद और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता अर्जुन सिंह ने शनिवार को दावा किया कि कम से कम पांच तृणमूल कांग्रेस सांसद भाजपा में शामिल होने के लिए तैयार हैं और वे किसी भी समय अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं।

सिंह ने कहा, कम से कम पांच तृणमूल सांसद भाजपा में आने के लिए तैयार हैं और वे कभी भी पार्टी में शामिल हो सकते हैं।


उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सदस्य सौगत राय भी इस सूची में शामिल हैं।

वहीं इस बारे में राय से पूछे जाने पर उन्होंने कहा, वह थर्ड क्लास राजनेता हैं और बाहुबली हैं। मैं अपनी पार्टी के साथ बना हुआ हूं, और कभी भाजपा में शामिल नहीं होउंगा। यह भाजपा के आईटी सेल के हेड अमित मालवीय की कैंपेन स्ट्रैटिजी है। वे इस तरह की फर्जी खबरों को फैलाते हैं। मैं भाजपा में शामिल होने के स्थान पर राजनीति छोड़ना या मरना पसंद करूंगा। मैं उनकी राजनीतिक विचारधारा को पसंद नहीं करता हूं।

–आईएएनएस


आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)