पांड्या, जडेजा की साझेदारी ने अंतर पैदा किया : फिंच

  • Follow Newsd Hindi On  

कैनबरा, 2 दिसम्बर (आईएएनएस)। शुरुआती दो वनडे मैचों एकतरफा जीत हासिल करने के बाद आस्ट्रेलिया को बुधवार को तीसरे वनडे में भारत ने 13 रनों से हरा दिया। आस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने कहा है कि मनुका ओवल मैदान पर हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा के बीच हुई शतकीय साझेदारी ने इस मैच में उनकी टीम के लिहाज से अंतर पैदा कर दिया।

भारत ने अपने पांच विकेट 152 रनों पर ही खो दिए थे। इसके बाद पांड्या (नाबाद 92) और जडेजा (नाबाद 66) ने छठे विकेट के लिए 150 रनों की साझेदारी कर भारत को 302 रनों के स्कोर पर पहुंचाया।


मैच के बाद फिंच ने कहा, हमने आज अच्छी प्रतिस्पर्धा की। हम थोड़े पीछे रह गए। हार्दिक और जडेजा के बीच अच्छी साझेदारी हुई। हम अगर उन दोनों में से किसी एक को आउट कर लेते तो अच्छी स्थिति में होते।

फिंच ने 74 और ग्लैन मैक्सवेल ने 58 रनों की पारियां खेल आस्ट्रेलिया को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने यह मुमकिन नहीं होने दिया।

तीसरे मैच को हारने के बाद भी आस्ट्रेलिया 2-1 से सीरीज अपने नाम करने में सफल रही।


दोनों टीमों के बीच अब तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। यह सीरीज शुक्रवार से मनुका ओवल से ही शुरू होगी।

–आईएएनएस

एकेयू/जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)