World Cup 2019: पाकिस्तानी टीम से बाहर हुआ यह खिलाड़ी, मुंह पर टेप लगा कर किया विरोध

  • Follow Newsd Hindi On  
World Cup 2019: पाकिस्तानी टीम से बाहर हुआ यह खिलाड़ी, मुंह पर टेप लगा कर किया विरोध

ICC वर्ल्ड कप 2019 में शुरू होने कुछ ही दिन रह गए हैं। इस बार 31 मई से शुरू होने जा रहा वर्ल्ड कप  इंग्लैंड और वेल्स में खेला जाएगा। इसी बीच पाकिस्तानी तेज गेंदबाज जुनैद खान की परेशानी बढ़ गई हैं। जुनैद को वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम से बाहर कर दिया गया है।

पाकिस्तानी की टीम से बाहर किए जाने का यह फैसला जुनैद को पसंद नहीं आया और उन्होंने इस पर अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो शेयर की, जिसमें वह अपने मुंह पर काला टेप लगा कर चयनकर्ताओं के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं।


जुनैद खान ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं कुछ भी कहना नहीं चाहता सत्य कड़वा होता है’ बाद में विवाद होने पर जुनैद ने यह फोटो डिलीट कर दी।

बता दें कि पिछले महीने वर्ल्ड कप 2019 के लिए टीम की घोषणा की गई थी। तब पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम में तब जुनैद खान को टीम में शामिल किया गया था। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तानी खिलाड़ियों के हाल के प्रदर्शन को देखते हुए पाकिस्तान की टीम में तीन बदलाव किए गए। मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने सोमवार को फाइनल 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जिसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज को टीम में मौका दिया गया। टीम में जहां आसिफ अली की जगह मोहम्मद आमिर को शामिल किया गया, वहीँ फहीम अशरफ की जगह वहाब रियाज टीम में हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)