पेंटागन ने अफगानिस्तान में 2 अमेरिकी सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि की

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 13 जनवरी (आईएएनएस)| पेंटागन ने अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में हुए हमले में दो अमेरिकी सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि की है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पेंटागन ने रविवार को एक बयान में बताया कि शनिवार को दोनों सैनिकों का वाहन ‘इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस’ (आईईडी) की चपेट में आ गया था, जिसके बाद उनकी मौत हो गई।

बयान के अनुसार, दोनों सैनिक 82वीं एयरबोर्न डिवीजन के लिए असाइन थे।


तालिबान आतंकवादियों ने शनिवार के हमले की जिम्मेदारी ली है।

समूह के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा कि इसने प्रांतीय राजधानी कंधार शहर के बाहरी इलाके में एक एयरबेस के पास विदेशी ताकतों के खिलाफ सड़क के किनारे विस्फोट को अंजाम दिया।

अफगानिस्तान में लगभग 14,000 अमेरिकी सैनिकों की तैनाती है, जो ज्यादातर स्थानीय अफगान बलों को प्रशिक्षण प्रदान करते हैं, जबकि आतंकवादियों के खिलाफ आतंकवादरोधी अभियान भी चलाते हैं।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)