पहला अंतर्राष्ट्रीय चीनी भाषा अनुवाद प्रवीणता परीक्षण 55 देशों में आयोजित

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। हाल ही में पहला अंतर्राष्ट्रीय चीनी भाषा अनुवाद प्रवीणता परीक्षण दुनिया भर के 55 देशों में आयोजित किया गया। हालांकि यह परीक्षा केवल विदेशियों और विदेशों में पढ़ने वाले चीनी छात्रों के लिए है, फिर भी इसमें 55 देशों के करीब 2300 उम्मीदवार उपस्थित हुए।

यह परीक्षण चीनी विदेशी भाषा ब्यूरो के राष्ट्रीय अनुवाद व्यावसायिक योग्यता परीक्षा परियोजना प्रबंधन केंद्र द्वारा प्रायोजित है। 2021 से यह परीक्षा आधिकारिक रूप से चीन सहित दुनिया भर के सभी देशों के उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध होगा, जिसमें चीनी-अंग्रेजी, चीनी-कोरियाई, चीनी-जापानी आदि शामिल हैं।


अंतर्राष्ट्रीय चीनी भाषा अनुवाद प्रवीणता परीक्षण दुनिया में चीनी-विदेशी भाषा अनुवाद के प्रति उत्साही लोगों को अपनी अनुवाद क्षमता का परीक्षण करने का एक दुर्लभ अवसर प्रदान करता है।

( साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग )

— आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)