पहले वनडे के लिए तैयार फिंच

  • Follow Newsd Hindi On  

पर्थ, 2 नवंबर (आईएएनएस)| आस्ट्रेलिया के नवनियुक्त वनडे कप्तान एरॉन फिंच की उंगली की चोट ठीक है और वह रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले पहले वनडे मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के मुताबिक, फिंच को यहां अभ्यास के दौरान उंगली में चोट लग गई थी जिसके बाद उनका स्कैन कराया गया। स्कैन में फिंच की चोट को गंभीर नहीं पाया गया और उन्हें पहले वनडे के लिए फिट घोषित कर दिया गया।

फिंच वाका कि पिच पर बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे थे, तभी मिचेल स्टार्क की गेंद उनकी उंगली में लगी। कुछ देर बाद वह ड्रेसिंग रूम वापस लौट गए और थोड़ी देर बाद बर्फ के कप में उंगली डाल ड्रेसिंग रूम से बाहर निकले। इस दौरान टीम के डॉक्टर रिचर्ड शॉ उनके साथ थे। फिंच डॉक्टर के साथ स्कैन के लिए गए जिसमें उन्हें फिट घोषित कर दिया गया।


फिंच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज से आस्ट्रेलिया के पूर्ण कालिक वनडे कप्तान के तौर पर शुरुआत करेंगे। वह टिम पेन का स्थान ले रहे हैं। फिंच इस समय आस्ट्रेलिया के सबसे अनुभवी वनडे खिलाड़ी हैं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)