पीबीएल-5 : बेंगलुरू रैप्टर्स की नजरें सेमीफाइनल पर

  • Follow Newsd Hindi On  

हैदराबाद, 3 फरवरी (आईएएनएस)| मौजूदा चैम्पियन बेंगलुरू रैप्टर्स स्टार स्पोटर्स प्रीमियर बैडमिंटन लीग के पांचवें सीजन के अंतिम डबल हेडर में जीएमसी बालायोगी स्टैट्स इंडोर स्टेडियम में जब मंगलवार को तालिका में सबसे नीचे चल रहे मुम्बई रैप्टर्स से भिड़ेगी तो उसकी नजर जीत के साथ सेमीफाइनल स्पॉट पर कब्जा करने की होगी। यह दिन का दूसरा मुकाबला होगा और उससे पहले दिन के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपरस्टार्स का सामना नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स से होगा और इसमें जीतने वाली टीम लीग तालिका में टॉप पर रहेगी।

बेंगलुरू रैप्टर्स ने अपने हालिया मुकाबले में हैदराबाद हंटर्स के खिलाफ 3-0 से जीत दर्ज की है। वर्ल्ड नंबर-2 ताए जु यिंग को विश्व चैंपियन पीवी सिंधु के हाथों पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था और इससे उनके घरेलू दर्शक काफी निराश थे। रैप्टर्स चाहेंगे कि वे एक बार फिर से बेहतर प्रदर्शन करे और अंतिम चार में जगह बनाएं।


कुछ मैचों में बेहतरीन जीत दर्ज करने के बावजूद रैप्टर्स को कुछ मैचों में करीबी हार का सामना करना पड़ा है। टीम को अगर अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव करना है तो पूरी टीम को अपने प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी।

टीम इस समय अंकतालिका में पांचवें नंबर पर है और वह चौथे नंबर पर काबिज अवध वॉरियर्स से मात्र एक अंक पीछे है। अवध वॉरियर्स की टीम को आज तीसरे स्थान पर काबिज पुणे 7 एसेस से मुकाबला करना है।

बेंगलुरू की आगे की राह बहुत हद तक पुणे और वॉरियर्स के बीच होने वाले मुकाबले के परिणाम पर भी निर्भर करेगी।


विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता साई प्रणीत अब लगातार दो मैच जीतने की राह पर हैं और टीम उनकी चाहेगी कि वे मुंबई रॉकेटस के पारुपल्ली कश्यप से भिड़े। 2014 राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता प्रणीत ने अब तक सीजन का अपना पहला मैच जीता है। इस जीत से प्रणीत का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है और वह संघर्षरत रॉकेटस के खिलाफ भी अपने पिछले प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे।

ब्राइस लेर्वेदेज ने भी अच्छा किया था और बेंगलुरू की टीम चाहेगी कि वे अपने उसी प्रदर्शन को युगल मुकाबलों में भी जारी रखें, जोकि टीम के काफी महत्वपूर्ण होगा।

नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स और चेन्नई सुपरस्टार्ज की टीम पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। लेकिन टीम मंगलवार को भी एक-दूसरे के खिलाफ भिड़ेंगी। दोनों टीमों के लिए लीग चरण का यह आखिरी मैच होगा और निश्चित ही वे इस मैच को जीतकर बड़े हुए मनोबल के साथ नॉकआउट चरण में पहुंचना चाहेंगे।

सात्विसाइराज रेंकीरेड्डी चेन्नई के पिछले मैच में चोटिल हो गए थे और उन्हें इस मैच से आराम दिया जा सकता है। लक्ष्य सेन और टॉमी सुर्गियातो नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स के मिशेली ली और ली योंग डे के खिलाफ होने वाले इस अहम मुकाबले में टीम का नेतृत्व करने उतरेंगे।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)