पीएम मोदी ने कोरिया गणराज्य के राष्ट्रपति मून जे इन से की बात

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर(आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कोरिया गणराज्य के राष्ट्रपति मून जे इन के साथ फोन पर बातचीत की। इस दौरान कोरोना के खिलाफ चल रही जंग के बारे में दोनों नेताओं ने चर्चा की।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, दोनों नेताओं ने इस दौरान कोविड 19 महामारी के खिलाफ लड़ाई की प्रगति, अंतर्राष्ट्रीय मूल्य श्रृंखलाओं के चल रहे विविधीकरण, एक पारदर्शी, विकासोन्मुख और नियमों पर आधारित वैश्विक व्यापार व्यवस्था सहित वैश्विक विकास की समीक्षा की। विश्व व्यापार संगठन की महत्वपूर्ण भूमिका पर भी उन्होंने चर्चा की।


टेलीफोन पर हुई बातचीत के दौरान दोनों नेता सभी जरूरी मुद्दों पर संपर्क में बने रहने और सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को और तेज करने पर सहमत हुए।

–आईएएनएस

एनएनएम/एएनएम


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)