पीएम मोदी ने पूरी की जम्मू-कश्मीर के लोगों की 70 वर्षों से अनसुनी मांग: नड्डा

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 23 सितंबर(आईएएनएस)। राज्यसभा से भी जम्मू-कश्मीर आधिकारिक भाषा विधेयक पास होने पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने खुशी जताई है। उन्होंने इसे जम्मू-कश्मीर के लोगों की 70 वर्षो से अनसुनी मांग पूरी होना बताया है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, “जम्मू-कश्मीर आधिकारिक भाषा विधेयक-2020 के राज्यसभा में पारित होने पर मैं जम्मू-कश्मीर के बहनों-भाइयों को हार्दिक बधाई देता हूं। 70 वर्षो से अनसुनी प्रदेश वासियों की इस मांग को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हृदय से अभिनंदन करता हूं।”


भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि इस ऐतिहासिक विधेयक के पारित होने से कश्मीरी, डोंगरी, उर्दू, हिंदी और अंग्रेजी को अधिकारिक भाषाओं का दर्जा प्राप्त होगा। यह जम्मू कश्मीर की क्षेत्रीय भाषाओं के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। मोदी सरकार जम्मू-कश्मीर के सांस्कृतिक संरक्षण एवं विकास के लिए कृत संकल्पित है।

–आईएएनएस

एनएनएम/एएनएम


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)