पीएसएल के बाकी मैच नवंबर में होने की उम्मीद : पीसीबी

  • Follow Newsd Hindi On  

लाहौर, 23 मार्च (आईएएनएस)| पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा है कि आगे आने वाले महीनों में अगर कोरोनावायरस की स्थिति में सुधार होती है तो पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के पांचवें सीजन के बाकी बचे मैच नवंबर में आयोजित कराए जा सकते हैं। पीसीबी ने कोरोनावायस के खतरों को देखते हुए पीएसएल के नॉकआउट मुकाबलों को 17 मार्च को स्थगित कर दिया था। नॉकआउट मुकाबलों के पहले सेमीफाइनल में 17 मार्च को मुल्तान सुल्तान का सामना कराची किंग्स से होना था। लीग का फाइनल 18 मार्च को होना था।

पाकिस्तानी अखबार डॉन ने पीसीबी के सीईओ वसीम खान के हवाले से बताया कि पीएसएल के बाकी बचे मैच नवंबर में 10 दिनों के विंडों के दौरान हो सकते हैं।


वसीम ने टेलीकॉन्फ्रेंस के जरिए मीडिया से कहा, हमें सबसे पहले सभी फ्रेंचाइजियों के साथ बैठक करके इस पर चर्चा करनी होगी क्योंकि उन सभी ने यह सुझाव दिया है कि अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर होने के कारण मुल्तान सुल्तान को विजेता घोषित कर देना चाहिए।

उन्होंने साथ ही कहा कि पीसीबी को कुछ नुकसान भी उठाना पड़ सकता है, जोकि उसने पहले तय किए थे।

पीसीबी सीईओ ने कहा, पीएसएल के सफल आयोजन को लेकर जो हमने लक्ष्य तय किए थे, उसे लेकर हमें कुछ नुकसान उठाना पड़ सकता है। लेकिन अभी तक सेमीफाइनल और फाइनल नहीं हुए हैं जबकि दो मैच बारिश के कारण रद्द हो चुके हैं, जिसके टिकटों के पैसे अभी हमें वापस करने पड़ेंगे और हम कुछ नुकसान का सामना कर सकते हैं।


पीसीबी ने 19 मार्च को पुष्टि की थी कि उसके सभी खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ, मैच अधिकारी, प्रसारणकर्ता और टीम मालिकों के कोरोनावायरस टेस्ट नेगेटिव पाए गए हैं।

पाकिस्तान में कोविड-19 के अब तक 800 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और छह लोग इससे अपनी जान गंवा चुके है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)