पिता ने जब्त ब्रिटिश तेल टैंकर पर सवार बेटे के सुरक्षित होने की पुष्टि की

  • Follow Newsd Hindi On  

पणजी, 26 जुलाई (आईएएनएस)| ईरान द्वारा होरमुज जलसंधि में 18 जुलाई को जब्त किए गए ब्रिटिश तेल टैंकर स्टेना इंपेरो पर सवार चौथा इंजीनियर गोविंद नाइक सुरक्षित है और उसने गोवा में रह रहे परिवार से बात भी की है। यह जानकारी उसके पिता सुरेश नाइक ने दी। नाइक ने गुरुवार को चिकलिम से आईएएनएस को बताया कि गोविंद 16 जुलाई को दुबई बंदरगाह पर स्टेना इंपेरो में सवार हुआ था, इसके दो दिनों के बाद ईरानी रिपब्लिक गार्ड कॉर्प्स द्वारा तेल टैंकर को जब्त कर लिया गया।

दक्षिण गोवा जिले के चिकलिम गांव के निवासी सुरेश नाइक ने कहा कि उन्हें अपने बेटे से गुरुवार शाम को बात करने के बाद राहत मिली।


सुरेश नाइक ने कहा, “आखिरकार गोविंद ने फोन किया। उसने मुझे बताया कि वे सब सुरक्षित हैं। जहाज पर 18 भारतीय और पांच विदेशी सदस्य हैं। वे वर्तमान में ईरान के एक बंदरगाह पर रुके हुए हैं।”

इसके साथ ही उन्होंने बताया, “यह जहाज पर उसकी चौथी यात्रा है। शिपिंग कंपनी के साथ-साथ बीमा अधिकारियों ने भी हमें वहां के हाल-चाल देने के लिए दिन में कई बार फोन किया है।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)