पलनीस्वामी, रजनीकांत, स्टालिन ने बालाकोट में हवाई हमलों की सराहना की

  • Follow Newsd Hindi On  

 चेन्नई, 26 फरवरी (आईएएनएस)| तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी, अभिनेता से राजनेता बने रजनीकांत और द्रमुक अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर पर हमले के लिए भारतीय वायुसेना की सराहना की।

  पलनीस्वामी ने तमिलनाडु के लोगों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया और हवाई हमले के माध्यम से पाकिस्तान के भीतर आतंकी शिविरों को ध्वस्त करने के लिए वायुसेना को बधाई दी। वायुसेना ने मंगलवार तड़के हवाई हमले किए थे।


पलनीस्वामी के मुताबिक, मोदी ने अपने इस कार्य से कई जीत हासिल कर ली हैं।

रजनीकांत ने दो शब्दों के ट्वीट में कहा, “ब्रावो इंडिया।”

स्टालिन ने ट्वीट कर कहा, “हमें अपनी भारतीय वायुसेना के पायलटों पर वीरता के उनके असाधारण कार्य के लिए गर्व है।”


इससे पहले विदेश सचिव विजय. के. गोखले ने मीडिया को बताया था, “आज (मंगलवार) तड़के एक खुफिया अभियान में भारत ने बालाकोट में जेईएम के सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर पर धावा बोला।”

उन्होंने कहा, “इस अभियान में बड़ी संख्या में जेईएम आतंकी, प्रशिक्षक, शीर्ष कमांडर और फिदायीन हमले के लिए प्रशिक्षण ले रहे जिहादी समूह मारे गए हैं।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)