पंजाब, हरियाणा में किसानों ने रेल रोको आंदोलन शुरू किया

  • Follow Newsd Hindi On  

चंडीगढ़, 18 फरवरी (आईएएनएस)। पंजाब और हरियाणा में किसानों ने गुरुवार को केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा देशव्यापी आह्वान पर चार घंटे लंबा रेल रोको आंदोलन शुरू किया। गौरतलब है कि कृषि कानूनों के विरोध में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में किसान धरने पर हैं।

हालांकि, दोनों राज्यों में कहीं भी हिंसा की कोई रिपोर्ट नहीं है।


किसान यूनियनों द्वारा शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का आह्वान करने के अलावा, किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ा दी गई है।

दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक ट्रेनों को रोका जाएगा।

एक वीडियो में, भारतीय किसान यूनियन (चढ़ुणी) के प्रमुख गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने किसानों से अपील की है कि वे अपने-अपने जिलों में निर्दिष्ट स्थानों पर इकट्ठा हों और विरोध को सफल बनाएं।


उन्होंने किसानों से यह सुनिश्चित करने के लिए भी कहा कि विरोध शांतिपूर्ण तरीके से हो।

एडिशनल डिवीजनल रेलवे मैनेजर (ऑपरेशंस), अंबाला डिवीजन, पंकज गुप्ता ने मीडिया को बताया कि कानून और व्यवस्था के लिए रेलवे सुरक्षा विशेष बल की अतिरिक्त कंपनियां तैनात हैं।

–आईएएनएस

वीएवी-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)