पंजाब के खेल मंत्री ने स्वर्ण जीतने वाली सिमरनजीत को दी बधाई

  • Follow Newsd Hindi On  

चंडीगढ़, 20 दिसम्बर (आईएएनएस)। जर्मनी में आयोजित कोलोन मुक्केबाजी विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतने वाले महिला खिलाड़ी सिमरनजती कौर को पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह सोढ़ी ने बधाई दी है।

सिमरनजीत ने इस विश्व कप के फाइनल में मेजबान देश की खिलाड़ी को मात दे स्वर्ण पदक जीता था।


सिमरनजीत ने 60 किलोग्राम भारवर्ग में माया क्लेइनहांस को विभाजित फैसले में मात दी। मंत्री ने कहा है कि सरकार ने सिमरनजीत की ओलम्पिक तैयारी का पूरा खर्च वहन करने की घोषणा पहले ही कर दी है।

सोढ़ी ने कहा, यह एक आम परिवार की बेटी द्वारा हासिल की गई बड़ी उपलब्धि है। राज्य सरकार हर तरह से उन्हें आगे बढ़ाने में मदद करेगी।

सिमरनजीत ने पहले ही ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वह ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पंजाब की पहली महिला मुक्केबाज हैं। उन्होंने एशिया-ओसनिया क्वालीफायर्स में रजत पदक जीता था।


–आईएएनएस

एकेयू-जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)