पंजाब में ईवीएम का अवैध आवागमन नहीं : चुनाव अधिकारी

  • Follow Newsd Hindi On  

चंडीगढ़, 21 मई (आईएएनएस)| पंजाब में अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि राज्य में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) का कोई अवैध आवागमन नहीं हुआ है।

एक वरिष्ठ चुनाव अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि सोशल मीडिया पर प्रसारित इस आशय की रिपोर्ट सही नहीं हैं कि फगवाड़ा शहर में ईवीएम का अवैध रूप से आवागमन हुआ है। उन्होंने कहा कि सभी ईवीएम को चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार पूरी तरह से सुरक्षित रखा गया है।


उन्होंने कहा कि 23 मई को निर्धारित केंद्रों पर मतगणना के लिए पूरे इंतजाम किए गए हैं, जिसमें कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था भी शामिल है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)