पंजाब : मुंख्यमंत्री ने 30 हजार रोजाना कोरोना टेस्ट का दिया आदेश

  • Follow Newsd Hindi On  

चंडीगढ़, 10 नवंबर (आईएएनएस)। पंजाब में कोरोनावायरस की दूसरी लहर के मद्देनजर मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग को 30 हजार प्रतिदिन के हिसाब से कोविड-19 टेस्ट करने का निर्देश दिया।

उन्होंने चिकित्सा कर्मचारियों की कमी को पूरा करने के लिए सुपर-स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की सीधी भर्ती को सक्षम करने के लिए नियमों में संशोधन का भी आदेश दिया।


राज्य में महामारी की स्थिति की समीक्षा करने के लिए एक उच्चस्तरीय वर्चुअल मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव विनी महाजन से कोरोनावायरस की लड़ाई को और भी मजबूत बनाने के लिए सुपर-स्पेशलिटी विभागों में सीधी भर्ती सुनिश्चित करने के लिए नियमों में संशोधन करने पर काम करने के लिए कहा।

उन्होंने संबंधित विभागों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि प्रतिदिन कम से कम 25,000 आरटी-पीसीआर और 5,000 रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) बिना किसी ढिलाई के पूरे किए जाएं।

–आईएएनएस


एवाईवी/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)