पंजाब ने कर्मचारियों, पेंशनभोगियों को 6 फीसदी डीए दिया

  • Follow Newsd Hindi On  

चंडीगढ़, 8 फरवरी (आईएएनएस)| पंजाब सरकार ने शुक्रवार को सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभगियों को 6 फीसदी महंगाई भत्ता (डीए) देने का ऐलान किया है, जो 1 फरवरी से लागू होगा। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह द्वारा यहां हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया, जिससे राज्य के 3.25 लाख कर्मचारियों और 3 लाख पेंशनभोगियों को लाभ होगा।


सरकारी बयान में कहा गया कि इससे राज्य के सरकारी खजाने पर सालाना 720 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)