पंजाब पुलिस ने ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़ किया

  • Follow Newsd Hindi On  

चंडीगढ़, 12 दिसंबर (आईएएनएस)। पंजाब पुलिस ने शनिवार को कहा उसने दो लोगों की गिरफ्तारी और चार किलोग्राम हेरोइन की जब्ती के साथ एक ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने बताया कि इसके तार विदेश से जुड़े हुए हैं।

शुरुआती जांच में जालंधर जिले के दो आरोपी – जसविंदर सिंह और रमेश कुमार और पंजाब की जेलों में बंद कुछ गैंगस्टरों और दुबई के एक स्मगलर के बीच सांठगांठ का पता चला है।


पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने कहा कि जांच से पता चलता है कि मादक पदार्थो की बिक्री से उत्पन्न आय का उपयोग संभवत: आतंकी गतिविधियों को वित्तपोषित करने के लिए किया जा रहा था। इसे कश्मीर से तस्करी कर पंजाब लाया जाता था।

उन्होंने कहा, अंतर्राष्ट्रीय सजिशों और नेटवर्क को उजागर करने के लिए आगे की जांच चल रही है। साथ ही पीछे और आगे के लिंकेज को खंगाला जा रहा है।

हेरोइन के अलावा, आरोपियों से दो 32 बोर की पिस्तौल और एक कार बरामद की गई है, जो पंजाब में जेल में बंद बदमाशों के इशारों पर श्रीनगर से ड्रग्स लाते थे।


ड्रग कार्टेल के लिंक को दुबई स्थित एक व्यक्ति के से संबंधित पाया गया है, जो कथित रूप से कश्मीर में ड्रग तस्करों के साथ नेटवर्किं ग में शामिल है और पंजाब में ड्रग तस्करों को ड्रग्स की आपूर्ति करता है।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)