पंजाबी परिधान पहने लोगों ने मिस्र के एक किशोर को पीटा

  • Follow Newsd Hindi On  

 कुवैत शहर, 24 मार्च (आईएएनएस)| मिस्र की एक अज्ञात महिला ने कुवैत पुलिस में शिकायत दर्ज की है, जिसमें उसने पंजाबी परिधान पहने कुछ लोगों पर उसके बेटे को पीटने का आरोप लगाया है।

 महिला ने आरोप लगाया कि उन लोगों ने उसके बेटे को बिना वजह पीटा और उनमें से कुछ के पास हथियार व चाकू थे।


अरब टाइम्स ने अल राय दैनिक के हवाले से कहा कि महिला संबंधित अधिकारियों से एक मेडिकल रिपोर्ट लेकर आई थी, जिसमें उसके बेटे के शरीर पर चोट के निशान दिखाई दे रहे थे।

उसने कहा, “संदिग्ध लोग इलाके में रहने वाले अन्य नाबालिगों को परेशान करते हैं।”

रिपोर्ट में कहा गया है कि महिला ने आधिकारियों से उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मदद की अपील की है।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)