पणजी विधानसभा उपचुनाव में 75.25 प्रतिशत मतदान

  • Follow Newsd Hindi On  

 पणजी, 19 मई (आईएएनएस)| पणजी विधानसभा उपचुनाव में 75 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने रविवार को अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

 यह सीट मार्च में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद से खाली थी।


उत्तरी गोवा की कलेक्टर आर. मेनका ने कहा कि 75.25 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ, जिसमें 22482 मतदाता वोट डालने के लिए पात्र थे, जिनमें से 10,697 पुरुष और 11,785 महिलाएं थीं।

मेनका ने यह भी कहा कि मतदान केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में भीड़ की केवल कुछ छोटी शिकायतों के साथ मतदान काफी हद तक शांतिपूर्ण था।


मेनका ने कहा, “एक मतदान केंद्र में ईवीएम इकाई (जिसमें बैलट यूनिट, नियंत्रण इकाई और वीवीपीएटी शामिल हैं) को खराबी के कारण बदल दिया गया। दो अन्य मतदान केंद्रों में वीवीपीएटी मशीनों को भी बदल दिया गया।”

अधिकारी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कथित तौर पर एक महिला मतदाता को धमकाने की एक शिकायत आई थी, लेकिन पता करने पर यह पाया गया कि वह पहले ही मताधिकार का प्रयोग कर चुकी थी।

मेनका ने कहा, “हम इस मामले की पूरी जांच करने की प्रक्रिया में हैं।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)