पंत ने एक टेस्ट में सर्वाधिक कैच लेने के धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी की

  • Follow Newsd Hindi On  

एडिलेड, 8 दिसम्बर (आईएएनएस)| भारत के युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत ने एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक कैच लेने के मामले में महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। पंत ने यहां एडिलेड ओवल मैदान पर आस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को आस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान यह उपलब्धि हासिल की।

21 वर्षीय पंत ने तीसरे दिन मिशेल स्टार्क, ट्रेविस हेड और जोश हेजलवुड के कैच लपके जबकि इससे पहले उन्होंने दूसरे दिन उस्मान ख्वाजा, पीटर हैंडसकोंब और टिम पेन को विकेट के पीछे लपका था।


पंत ने आस्ट्रेलिया की पहली पारी में मोहम्मद शमी की गेंद पर हेजलवुड का कैच लपकते ही धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

धोनी ने 2009 में वेलिंग्टन में न्यूजीलैंड के साथ खेले गए टेस्ट मैच के दौरान विकेट के पीछे छह कैच लपके थे।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)