पोलाची यौन शोषण मामला : जांच में लापरवाही पर 3 पुलिस अफसरों का तबादला

  • Follow Newsd Hindi On  

चेन्नई, 2 अप्रैल (आईएएनएस)| पोलाची यौन शोषण व ब्लैकमेल मामले में शिकायत करने वाली लड़की की पहचान उजागर करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के दबाव के बीच तमिलनाडु सरकार ने तीन पुलिस कर्मियों का तबादला कर दिया है।

सरकार ने सोमवार को कोयंबटूर जिला पुलिस अधीक्षक आर. पांडियाराजन, पोलाची के उप पुलिस अधीक्षक आर. जयराम व निरीक्षक ए. नतेसन का तबादला कर दिया।


पोलाची पुलिस को न सिर्फ शिकायतकर्ता का नाम उजागर करने पर बल्कि मुख्य आरोपी को हिरासत में लेने में विफल रहने को लेकर भी दोषी ठहराया जा रहा है।

तमिलनाडु सरकार ने भी केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को जांच स्थानांतरित करने के आदेश में शिकायतकर्ता की पहचान उजागर कर दी थी।

मद्रास उच्च न्यायालय ने सरकार को शिकायतकर्ता का विवरण उजागर नहीं करते हुए एक नया आदेश जारी करने का निर्देश दिया।


पोलाची पुलिस ने एक लड़की की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की है। इस शिकायत में लड़की ने 12 फरवरी को एक कार में तिरुनवुक्कारासु व उसके दोस्तों द्वारा यौन शोषण किए जाने व सोने की चीन छीन लिए जाने की बात कही है।

चार व्यक्तियों तिरुनवुक्कारासु, सतीश, सबारिराजन व वसंतुकुमार पर पोलाची में महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने व पैसे के लिए उनकी फिल्म बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)