पॉम्पियो ने हिरासत में लिए अमेरिकी नागरिकों को लेकर तुर्की के समकक्ष से मुलाकात की

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 21 नवंबर (आईएएनएस)| अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने मंगलवार को तुर्की के अपने समकक्ष मेवलत कावासोग्लु के साथ मुलाकात कर अंकारा द्वारा अमेरिकी नागरिकों को हिरासत में लिए जाने और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की।

विदेश विभाग द्वारा जारी बयान के अनुसार, पॉम्पयो ने तुर्की द्वारा अमेरिकी नागरिकों और स्थानीय कर्मचारियों की हिरासत के संबंध में अपनी चिंताओं को साझा किया।


सिन्हुआ ने बयान के हवाले से बताया कि इस दौरान दोनों पक्ष सीरिया में संघर्ष को कम करने के लिए मिलकर काम करने की जरूरत पर सहमत हुए।

बता दें कि तुर्की और अमेरिका के संबंध को वापस पटरी पर लाया जा रहा है जो अमेरिकी पादरी एंड्रयू ब्रनसन को तुर्की द्वारा आतंकवाद के आरोप में हिरासत में लेने के कारण बिगड़ गए थे। अंकारा ने ब्रनसन को पिछले महीने रिहा कर दिया था।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)