प्रधान न्यायाधीश ने अंतिम कार्य दिवस पर कोर्टरूम 1 में 4 मिनट बिताए

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 15 नवंबर (आईएएनएस)| अपने अंतिम कार्यदिवस पर प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के कोर्ट नंबर एक में चार मिनट बिताए। प्रधान न्यायाधीश गोगोई 17 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उन्होंने अपने उत्तराधिकारी न्यायमूर्ति एस. ए. बोबडे के साथ पीठ की अध्यक्षता की।

इस बीच, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव खन्ना ने लॉयर्स एसोसिएशन की तरफ से प्रधान न्यायाधीश का आभार जताया।


प्रधान न्यायाधीश ने अक्टूबर 2018 में पदभार संभाला था।

उनके कार्यालय के अंतिम दिन के एजेंडे में हाईकोर्ट के न्यायाधीशों व देश के विभिन्न भागों में करीब 15000 न्यायिक अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधन शामिल था।

इससे पहले शुक्रवार को प्रधान न्यायाधीश के कार्यालय ने विभिन्न मीडिया हाउसों के निजी साक्षात्कार के आग्रहों पर एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने साक्षात्कार नहीं दे पाने पर खेद जताया और इसकी वजहें बताईं। उन्होंने कहा कि वह एक ऐसे संस्थान (न्यायपालिका) से संबंध रखते हैं जिसकी ताकत लोगों का इसके प्रति विश्वास है जो प्रेस से नहीं बल्कि अपने अच्छे काम से अर्जित की गई है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)