प्रधानमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे आप नेता पुलिस हिरासत

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 27 नवंबर (आईएएनएस)। किसानों के समर्थन में प्रधानमंत्री आवास के समीप प्रदर्शन करने पहुंचे आम आदमी पार्टी के नेता जरनैल सिंह को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। जरनैल सिंह के साथ पंजाब से आए आम आदमी पार्टी के कई अन्य नेता व कार्यकर्ता भी शामिल थे। यह लोग कृषि कानूनों के विरोध में प्रधानमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे थे।

जरनैल सिंह पंजाब में आम आदमी पार्टी के प्रभारी हैं। गौरतलब है कि पंजाब के किसान कृषि कानूनों का विरोध करने दिल्ली आ रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने किसानों को दिल्ली बॉर्डर पर रोक रखा है। इस बीच जरनैल सिंह शुक्रवार दोपहर अपने कुछ सहयोगियों के साथ प्रधानमंत्री आवास के बाहर विरोध दर्ज कराने पहुंच गए। हालांकि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया।


आम आदमी पार्टी विधायक व दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने कहा, किसानों को उनकी बात रखने का हक है और उनके साथ किसी मुजरिम की तरह बर्ताव नहीं किया जा सकता है।

आम आदमी पार्टी विधायक आतिशी ने कहा, अपने हक के लिए आवाज उठाने पंजाब से आए किसानों पर कठोर सर्दी में बर्बरता से वॉटर कैनन चलाने वाली दिल्ली पुलिस और उनके मालिक केंद्र सरकार को न इतिहास माफ करेगा, न इस देश की जनता। दिल्ली भी देख रही है कि इस देश की सरकार की नजरों में अन्नदाता की क्या इज्जत है।

आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा, हमें क्या हो गया है, अपने आजाद देश में अपने ही किसानों पर इतने जुल्म।


दिल्ली पुलिस कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों को दिल्ली के विभिन्न स्टेडियमों में रखना चाहती थी। इसके लिए पुलिस ने दिल्ली सरकार से इन स्टेडियमों को अस्थाई जेल बनाने की अनुमति मांगी थी, लेकिन दिल्ली सरकार ने यह अनुमति देने से इनकार कर दिया।

दिल्ली सरकार में गृहमंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, किसानों की मांग जायज है। केंद्र सरकार को किसानों की मांगे तुरंत माननी चाहिए। किसानों को जेल में डालना इसका समाधान नहीं है। किसानों का आंदोलन बिल्कुल अहिंसक है।

–आईएएनएस

जीसीबी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)