प्रधानमंत्री कार्यालय ने 1984 में सिखों को मारने के निर्देश दिए थे : भाजपा

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 9 मई (आईएएनएस)| पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर हमला जारी रखते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को दावा किया कि साल 1984 में सिख-विरोधी दंगों में ‘नागरिकों को मारने के निर्देश’ प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से आए थे।

भाजपा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने पोस्ट किया, “1984 में हुए सिख-विरोधी दंगों, सबसे बड़ा नरसंहार जिसमें सरकार ने अपने नागरिकों की हत्याएं कीं, की जांच करने वाले नानावती आयोग में दर्ज है कि हत्याओं के निर्देश सीधे प्रधानमंत्री राजीव गांधी के कार्यालय से आए थे।”


पोस्ट में आगे लिखा है, “देश इस कर्म के लिए न्याय की प्रतीक्षा कर रहा है।”

दिवंगत राजीव गांधी पर भ्रष्ट राजनेता होने का आरोप लगाने पर मोदी को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को ट्वीट कर जवाब दिया था, “मोदीजी, लड़ाई खत्म हो चुकी है। आपके कर्म आपका इंतजार कर रहे हैं। खुद के बारे में अपनी सोच को मेरे पिता पर थोपना भी आपको नहीं बचा पाएगा। सप्रेम व एक बड़ा सा आलिंगन।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)