प्रधानमंत्री ने प्रकृति के बीच तितलियों को उड़ाते हुए जन्मदिन मनाया (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

अहमदाबाद, 17 सितम्बर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में मंगलवार को अपना 69वां जन्मदिन मनाने के लिए सरदार सरोवर बांध स्थल पर चहलकदमी करने से लेकर, नर्मदा जिले के एक कैक्टस गार्डन का दौरा करने, केवडिया के एक तितली गार्डन में तितलियों से भरे बास्केट से तितलियां उड़ाने सहित कई गतिविधियां की। मध्य रात्रि बाद गुजरात पहुंचे मोदी ने मंगलवार सुबह अपनी मां से आशीर्वाद लिया।

फिर वह सरदार सरोवर बांध स्थल पर पूजा करने के लिए एक हैलीकॉप्टर से नर्मदा जिले के केवडिया में पहुंचे। मोदी के दौरे से पहले बांध स्थल को सजाया गया।


उन्होंने केवडिया में खलवानी इको-टूरिज्म स्थल का भी दौरा किया और खेल के प्रति उत्साही लोगों के लिए नदी के उस पार बनाए गए रोप ब्रिज पर चहलतदमी करते नजर आए।

उन्होंने केवडिया के जंगल सफारी टूरिस्ट पार्क जीप पर एक सफारी का लुत्फ लिया। वहां के जानवरों को देखा, और सफारी पार्क की सुंदरता में खोकर चारों ओर चहलकदमी की।

बाद में, पीएम ने केवडिया और कैक्टस गार्डन में खलवानी इको-टूरिज्म साइट का दौरा किया। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और राज्यपाल आचार्य देवव्रत भी इस मौके पर मौजूद थे। वह सरदार सरोवर बांध स्थल के किनारे टहले।


केवडिया में बटरफ्लाई गार्डन में, प्रधानमंत्री पार्क में तितलियों से भरे एक बास्केट से रंगबिरंगी खूबसूरत तितलियों को उड़ाने के दौरान मुस्कुराते नजर आए।

उन्होंने स्टैचू ऑफ यूनिटी के आसपास के इलाके में स्थित एकता नर्सरी का भी दौरा किया। नर्सरी पर्यावरण के अनुकूल विभिन्न पारंपरिक उत्पादों का निर्माण करती है।

बाद में उन्होंने सरदार सरोवर बांध स्थल पर प्रार्थना की।

इससे पहले, केवडिया पहुंचने से पहले, प्रधानमंत्री ने स्टैचू ऑफ लिबर्टी का एक हवाई सर्वेक्षण किया। उन्होंने ट्वीट किया, “शानदार ‘स्टैचू ऑफ यूनिटी पर एक नजर । महान नेता सरदार पटेल को भारत की श्रद्धांजलि। ”

बांध पर उन्होंने जो पूजा की, वह नमामि देवी नर्मदा महोत्सव का हिस्सा था, जिसे विजय रुपाणी सरकार द्वारा सरदार सरोवर जलाशय में 138.68 मीटर जल स्तर के बढ़ने के लिए आयोजित किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री मंगलवार को एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

देश भर में बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उनके स्वस्थ, खुशहाल और लंबे जीवन की कामना की। केंद्रीय मंत्रियों व भाजपा नेताओं जैसे अमित शाह, राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण और एस. जयशंकर ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)