प्रीमियर लीग : बोर्नमाउथ को हराकर शीर्ष पर पहुंची लिवरपूल

  • Follow Newsd Hindi On  

 लिवरपूल, 10 फरवरी (आईएएनएस)| लिवरपूल ने यहां एनफील्ड स्टेडियम में शनिवार रात खेले गए इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 26वें दौर के मुकाबले में बोर्नमाउथ को 3-0 से करारी शिकस्त देते हुए तालिका में शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया है।

 बीबीसी के अनुसार, पहले पायदान पर मौजूद लिवरपूल के 65 अंक हैं जबकि मौजूदा चैम्पियन मैनचेस्टर सिटी 62 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है। बोर्नमाउथ की टीम इस करारी हार के बाद 33 अंकों के साथ 11वें स्थान पर खिसक गई है।


लिवरपूल ने मुकाबले में दमदार प्रदर्शन किया और कुल 66 प्रतिशत बॉल पोजेशन रखा।

मेजबान टीम ने शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाया। पहला गोल 24वें मिनट में सादियो माने ने दागा। माने ने मिडफील्डर जेम्स मिल्नर के क्रॉस पर हेडर के जरिए शानदार गोल किया।

एक गोल की बढ़त बनाने के बाद लिवरपूल का खेल और बेहतर हुआ। 34वें मिनट में मिडफील्डर जॉर्जिनियो वाइनाल्डन ने 18 गज के बॉक्स के भीतर से गोल करते हुए मेजबान टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया।


दूसरे हाफ की शुरुआत भी लिवरपूल के लिए दमदार रही। उसने बोर्नमाउथ की डिफेंस को एक बार फिर परेशानी में डाला और इस बार गोल मिस्र के मोहम्मद सलाह ने दागा।

मैच के 48वें मिनट में सलाह ने 10 गज की दूरी से शानदार गोल करते हुए अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। सलाह इस सीजन सभी प्रतियोगिताओं में कुल 20 गोल कर चुके हैं।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)