प्रीमियर लीग के हालिया जांच में कोई पॉजिटिव मामला नहीं

  • Follow Newsd Hindi On  

लंदन, 31 मई (आईएएनएस)। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) ने कहा है कि उसके हालिया कोरोनावायरस टेस्ट में कोई भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है।

लीग ने शनिवार को एक बयान में कहा, प्रीमियर लीग इस बात की पुष्टि करता है कि उसने 28 और 29 मई को 1130 खिलाड़ियों का कोविड-19 टेस्ट किया, जिसमें एक भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है।


प्रीमियर लीग के 17 जून से शुरू होने की खबर है और इसके पहले मुकबले में एस्टन विला का सामना शेफील्ड युनाइटेड से होना है। दोनों टीमों के अभी एक एक मैच बाकी है। खबरों में कहा गया है कि लीग के पूरा कार्यक्रम 19-20 जून को जारी किया जाएगा।

– -आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)