परिवार के साथ समय बिताने के बाद ट्रेनिंग पर लौटे रहाणे

  • Follow Newsd Hindi On  

 मुंबई, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारतीय टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे परिवार के साथ समय बिताने के बाद ट्रेनिंग पर लौट आए हैं।

 31 वर्षीय रहाणे ने कुछ समय के लिए खेल से ब्रेक लिया था क्योंकि वह दूसरी बार पिता बने थे। उनकी पत्नी राधिका ने अक्टूबर के पहले सप्ताह में बच्चे को जन्म दिया था। उन्होंने सात अक्टूबर को अपने परिवार के साथ एक फोटो भी पोस्ट की थी, जिसके बाद पूर्व क्रिकेटरों ने उन्हें बधाई दी थी।


रहाणे ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कहा, “परिवार के साथ महत्वपूर्ण समय बिताने के बाद अब वापस काम की ओर लौटने का समय है।”

उन्होंने हाल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में चार पारियों में एक शतक की मदद से 216 रन बनाए थे। टेस्ट में घर में तीन साल बाद उनका यह पहला शतक था।

भारतीय टेस्ट उपकप्तान अब 14 नवंबर से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलते नजर आएंगे।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)