प्रियंका गांधी ने बढ़ती बेरोजगारी को लेकर सरकार पर निशाना साधा

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 28 फरवरी (आईएएनएस)| कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को सरकार पर देश में बढ़ती बेरोजगारी से ध्यान हटाने की कोशिशों को लेकर निशाना साधा। प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, “देश में बेरोजगारी बड़ी समस्या है। जो देश का ध्यान अन्य मुद्दों पर भटकाना चाहते हैं, वे देश के सबसे बड़े शत्रु हैं।”

उन्होंने कहा, “आज युवाओं को रोजगार की जरूरत है और प्रतिभाशाली लोगों के लिए कोई जगह नहीं है।”


उन्होंने यह प्रतिक्रिया चेन्नई से आई एक रिपोर्ट के हवाले से दी, जिसमें बताया गया था कि 14,00 से ज्यादा लोगों ने पार्किं ग अटेंडेंट के लिए आवेदन दिया था। इनमें से 70 प्रतिशत ग्रेजुएट थे और 50 प्रतिशत इंजीनियर थे।

कांग्रेस ने आधिकारिक रूप से ट्वीट कर कहा, “विनाशकारी बेरोजगारी संकट की यह स्थिति केवल एक शहर की है। पूरे देश के हालत के बारे में सोचिए।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)