प्रियंका गांधी ने उप्र सलाहकार परिषद की सोमवार को बैठक बुलाई

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 3 नवंबर (आईएएनएस)| कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पार्टी के प्रस्तावित 10 दिवसीय विरोध प्रदर्शन पर सलाह लेने के लिए राज्य की सलाहकार परिषद की सोमवार को एक बैठक बुलाई है।

  प्रियंका राज्य की प्रभारी महासचिव हैं। बैठक का मुख्य एजेंडा आम जनता से फिर से जुड़ाव स्थापित करना होगा। बैठक चार नवंबर को सुबह 11 बजे होगी और उसमें आर्थिक मंदी और डीएचएफएल मामला, व्हाट्सएप जासूसी और अन्य मुद्दों पर भी चर्चा होगी।


कांग्रेस ने रविवार को आरोप लगाया कि इजरायली स्पाईवेयर पेगासस के जरिए प्रियंका गांधी को जासूसी का निशाना बनाया गया था।

कांग्रेस की उप्र इकाई ने हाल ही में सलमान खुर्शीद, मोहसिना किदवई, राजेश मिश्रा और प्रमोद तिवारी जैसे नेताओं को सलाहकार परिषद में शामिल किया था।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)