प्रियंका का राजनीति में आना गेम चेंजर होगा : पायलट

  • Follow Newsd Hindi On  

 जयपुर, 24 जनवरी (आईएएनएस)| राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने गुरुवार को कहा कि पूर्वी उत्तरप्रदेश के लिए कांग्रेस महासचिव के रूप में प्रियंका गांधी की नियुक्ति लोकसभा चुनावों के लिए खेल बदलने वाला साबित होगा।

  पायलट जयपुर लिटरेचर फेस्टीवल में बोल रहे थे।


पायलट ने कहा, “प्रियंका कांग्रेस के वार रूम को लंबे समय से देख रही हैं और इसलिए हमें उनके गुण और क्षमता के बारे में पूर्वाग्रह नहीं पालना चाहिए, बल्कि उन्हें काम करने का मौका देना चाहिए।”

उन्होंने कहा, “अब उन्होंने कांग्रेस में अपनी भूमिका स्वीकार कर ली है, हमें अब विपक्षियों के साथ अच्छा मुकाबला करेंगे।”

प्रियंका गांधी के एक ऐसे गुण के बारे में पूछे जाने पर, जोकि राहुल गांधी के पास नहीं है, पर उन्होंने कहा, “दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं।”


उन्होंने कहा, “उनके पास जबरदस्त टीम भावना है..इसे आप सभी कुछ महीनों में देखेंगे।”

भाजपा ने कहा था कि प्रियंका गांधी को इसलिए लाया गया है, क्योंकि राहुल गांधी विफल हो चुके हैं, पर उन्होंने कहा, “अब अगर तीन राज्यों में जीत दर्ज करने के बाद भी, वे कहते हैं कि राहुल गांधी विफल हो गए तो भगवान भाजपा को धन्य करे।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)