प्रो कबड्डी लीग : हरियाणा और थलाइवाज ने खेला टाई

  • Follow Newsd Hindi On  

 कोलकाता, 25 दिसम्बर (आईएएनएस)| प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन के इंटरजोन वाइल्ड कार्ड मैच में मंगलवार को हरियाणा स्टीलर्स और तमिल थलाइवाज के बीच का मुकाबला 40-40 से टाई रहा।

  थलाइवाज की जोन-बी में 22 मैचों में यह चौथी टाई रही। उसने 42 अंकों के साथ छठे स्थान पर रहकर लीग का समापन किया। वहीं, हरियाणा की जोन-ए में 22 मैचों में यह दूसरी टाई रही। टीम ने 42 अंकोंे के साथ छठे स्थान से लीग का समापन किया।


थलाइवाज की टीम यहां नेताजी इंडोर स्टेडियम में पहले हाफ में दो अंकों से आगे थी और उसका स्कोर 16-14 का था। दूसरे हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला जहां छठे मिनट में हरियाणा ने थलाइवाज को आलआउट कर स्कोर 27-23 कर दिया।

लेकिन नौवें मिनट में थलाइवाज ने हरियाणा को आलआउट कर अपनी टीम को 32-28 से आगे कर दिया। हरियाणा ने फिर 16वें मिनट में स्कोर को 36-36 से बराबरी पर ला दिया।

मुकाबला समाप्त होने से एक मिनट पहले तक थलाइवाज ने अपनी बढ़त को 40-37 कर दिया था। लेकिन आखिरी सेकेंडों में अजय ठाकुर हरियाणा के डिफेंस को नहीं भेद पाए और मुकाबला 40-40 से टाई हो गया।


इस सीजन में दोनों टीमों ने एक-दूसरे से तीन मुकाबले खेले और तीनों ही टाई रहा।

थलाइवाज के लिए अजय ठाकुर ने सर्वाधिक 17 अंक लिए। इसके साथ ही इस सीजन में उन्होंने अपने 200 प्वाइंट्स पूरे कर लिए।

उनके अलावा आनंद ने आठ और अमित हुडडा ने चार अंक लिए। थलाइवाज को रेड से 26, टैकल से आठ, आलआउट से चार और दो अतिरिक्त अंक हासिल किए।

हरियाणा के लिए मोनू गोयत ने सर्वाधिक 17, विकास कंडोला ने 10 और परवीन ने चार अंक लिए। टीम को रेड से 30, टैकल से आठ और आलआउट से दो अंक हासिल किए।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)