प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया, अमेरिका के बीच हुई साझेदारी

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 11 फरवरी (आईएएनएस)| प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया (पीजीआई) और प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका ने आपसी सहयोग, बातचीत व रचनात्मक समर्थन के जरिए भारत और अमेरिका में मनोरंजन संबंधी कन्टेंट के निर्माण के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। एक बयान में कहा गया कि समझौता के अनुसार, पीजीआई और पीजीए प्रोडक्शन, शूटिंग और प्रचार के क्षेत्र में साझेदारी करेंगे और दोनों गिल्ड के प्रतिनिधि बेहतर संवाद व समझ के अवसरों को भुनाने के लिए समय-समय पर दौरा करेंगे।

पीजीआई के अध्यक्ष सिद्धार्थ रॉय कपूर ने एक बयान में कहा, “यह दुनिया में दो सबसे सफल मनोरंजन उद्योगों के बीच एक मजबूत और पारस्परिक रूप से लाभप्रद संबंध बनाने के लिए दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ एक ऐतिहासिक पहल है। ”


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)