पर्रिकर की सभी परियोजनाएं 2022 तक पूरी होंगी : प्रमोद सावंत

  • Follow Newsd Hindi On  

पणजी, 26 सितम्बर (आईएएनएस)| गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने गुरुवार को कहा कि दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर द्वारा शुरू की गई सभी बुनियादी ढांचा परियोजनाएं 2022 तक पूरी हो जाएंगी। दक्षिण गोवा में बिट्स पिलानी कैंपस में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्रदान करने के कार्यक्रम के दौरान सावंत ने कहा, “भविष्य के विकास के लिए, 25 साल आगे के लिए उन्होंने (पर्रिकर) जो भी कुछ गोवा के लिए जरूरी है उसकी नींव रखी थी। मैं वादा कर रहा हूं कि उनके द्वारा शुरू की गई सभी बुनियादी ढांचा परियोजनाएं इस सरकार के कार्यकाल में 2022 तक पूरी हो जाएंगी।”

सावंत ने कहा, “पर्रिकर ने दूरदर्शी नेतृत्व के तहत बुनियादी ढांचा परियोजनाएं शुरू की, जिसके बारे में पहले किसी ने नहीं सोचा था।”


इस साल मार्च में पर्रिकर के निधन के बाद सावंत ने मुख्यमंत्री पद संभाला। पर्रिकर पैंक्रियाटिक कैंसर से जूझ रहे थे।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)