पश्चिम बंगाल में कोविड-19 को मजाक समझा जा रहा है: कैलाश विजयवर्गीय

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 3 मई(आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन का पालन न होने को लेकर ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने लॉकडाउन के उल्लंघन का एक वीडियो जारी कर कहा है कि पश्चिम बंगाल में कोविड-19 को मजाक समझा जा रहा है। विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल की पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं।

भाजपा के पश्चिम बंगाल प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने रविवार को ट्वीट कर कहा, “पश्चिम बंगाल में कोविड 19 को मजाक समझा जा रहा है। टिकियापारा में रेड जोन में पुलिस जो कर रही है, वो खतरे की घंटी है। यदि पुलिस संवेदनशील क्षेत्रों में लॉकडाउन का दावा कर रही है, तो समझा जा सकता है कि असलियत क्या है! ऐसा लगता है कि ममता सरकार अपनी जिम्मेदारी ही नहीं समझ रही।”


कैलाश विजयवर्गीय ने सेना के जहाजों को अस्पतालों के ऊपर फ्लाई पास्ट की अनुमति न दिए जाने पर भी निशाना साधा।

उन्होंने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा, “सेना के जहाजों की पश्चिम बंगाल सरकार के बेलियाघाट आईडी अस्पताल पर फ्लाई पास्ट की योजना थी। लेकिन, शायद ममता बनर्जी को यह भी मंजूर नहीं था। स्वीकृति न मिलने पर चित्तरंजन नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट पर फ्लाई पास्ट हुआ, जिसके लिए कोई राज्य सरकार की मंजूरी की जरूरत नहीं थी।”

— आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)