पसली की हड्डी टूटने के कारण हसन अली श्रीलंका सीरीज से बाहर

  • Follow Newsd Hindi On  

लाहौर, 30 नवंबर (आईएएनएस)| पसली की हड्डी टूटने के कारण पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली श्रीलंका के साथ होने वाली दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। हसन को कायद-ए-आजम ट्रॉफी के दौरान चोट लगी। हसन का इसके बाद स्कैन कराया गया, जहां उनकी पसली के टूटने की पुष्टि हुई।

पीसीबी ने एक बयान जारी कर हसन की पसली की हड्डी टूटने की पुष्टि कर दी है।


पीठ की समस्या के कारण हसन आस्ट्रेलिया के साथ हुई तीन मैचों की टी-20 सीरीज में नहीं खेल सके थे।

हसन ने पाकिस्तान के लिए 53 वनडे, 30 टी-20 और नौ टेस्ट मैच खेले हैं।

इस साल अगस्त में हसन ने दुबई में एक भारतीय मूल की लड़के साथ शादी की थी।


पाकिस्तानी टीम अभी आस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेल रही है। इसके बाद वह 11 दिसम्बर से श्रीलंका के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेगी।

पाकिस्तान में एक दशक से भी अधिक समय के बाद टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)